Sharad Pawar's big statement on Modi, 'who is not in Modi's party, he is a terrorist' . Reacting to the attack by Narendra Modi on the forces that supported the National Conference, NCP chief Sharad Pawar on Tuesday reminded the Prime Minister that Farooq Abdullah was the party's ally to the BJP in the past. He also said that Modi denies that every person is a 'terrorist' who goes against him.
मोदी पर शरद पवार का बड़ा बयान, 'जो मोदी की पार्टी का नहीं ,वो आतंकवादी' | नेशनल कांफ्रेस का साथ देने वाली ताकतों पर नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गये प्रहार पर पलटवार करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि फारूक अब्दुल्ला नीत पार्टी विगत में भाजपा की एक सहयोगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी हर उस व्यक्ति को 'आतंकवादी' करार दे देते हैं जो उनके खिलाफ चला जाता है।
#SharadPawar #Modi #LokSabhaElection2019 #Congress #RahulGandhi